AAP TAK NEWS : - कोरोना से सारण के लिए बरी राहत ##
सारण जिले में पहला कोरोना पॉजिटीव इसुआपुर प्रखण्ड के चाँदपुर में पाया गया था. अब वह ठीक हो गए हैं.
दूसरा कोरोना पॉजिटीव मामला अमनौर प्रखण्ड के भगवतपुर में पाया गया था, यह केस अभी एक्टिव है और उक्त व्यक्ति का उपचार जारी है.
तीसरा कोरोना पॉजिटीव मामला इनई गांव में पाया गया था.
चौथा कोरोना पॉजिटीव माँझी के सरयूपार में मिला था.
पाँचवा और छठा कोरोना पॉजिटीव इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा से पाए गए थे जो मूलतः सारण के निवासी नही थे.
इनके अतिरिक्त कैमूर में तैनात 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे जो मूलतः सारण जिले के निवासी थे. लेकिन यह केस कैमूर में है.
अब इंजीनियरिंग कॉलेज के 2 कोरोना पॉजिटीव मामलों को छोड़कर जो अन्य कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे उनके परिजनों व सम्पर्क में आये लोगों का सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था जिसका रिपोर्ट आज नेगेटिव आया है.
ऐसे में सारण के लिए यह राहत की बात है कि अपने यहाँ कोरोना का चैन आगे नही बढ़ा। अर्थात एक से दूसरा व्यक्ति संक्रमित नही हुआ।
BREAKING NEWS ## सारण से भेजे गए अन्य 90 सैंपल्स के रिपोर्ट नेगेटिव आये हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोरोना का चैन तोड़ने में जिला प्रशासन का प्रयास सफल रहा है.
G MAIL : mail@aaptak.net
WWW :aaptak.net
दूसरा कोरोना पॉजिटीव मामला अमनौर प्रखण्ड के भगवतपुर में पाया गया था, यह केस अभी एक्टिव है और उक्त व्यक्ति का उपचार जारी है.
तीसरा कोरोना पॉजिटीव मामला इनई गांव में पाया गया था.
चौथा कोरोना पॉजिटीव माँझी के सरयूपार में मिला था.
पाँचवा और छठा कोरोना पॉजिटीव इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा से पाए गए थे जो मूलतः सारण के निवासी नही थे.
इनके अतिरिक्त कैमूर में तैनात 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे जो मूलतः सारण जिले के निवासी थे. लेकिन यह केस कैमूर में है.
अब इंजीनियरिंग कॉलेज के 2 कोरोना पॉजिटीव मामलों को छोड़कर जो अन्य कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे उनके परिजनों व सम्पर्क में आये लोगों का सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था जिसका रिपोर्ट आज नेगेटिव आया है.
ऐसे में सारण के लिए यह राहत की बात है कि अपने यहाँ कोरोना का चैन आगे नही बढ़ा। अर्थात एक से दूसरा व्यक्ति संक्रमित नही हुआ।
BREAKING NEWS ## सारण से भेजे गए अन्य 90 सैंपल्स के रिपोर्ट नेगेटिव आये हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोरोना का चैन तोड़ने में जिला प्रशासन का प्रयास सफल रहा है.
G MAIL : mail@aaptak.net
WWW :aaptak.net
Post a Comment