AAP TAK NEWS : रोटी बैंक ने 450 प्रवासी मजदूर को भोजन कराया।
आज ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा छपरा शहर के जरूरतमन्दों के साथ साथ राजेन्द्र स्टेडियम में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन दिया गया। रोटी बैंक के द्वारा छपरा के विभिन्न जगहों जैसे,राजेन्द्र स्टेडियम,आश्रय स्थल,रतनपुरा,बस स्टैंड,नगरपालिका चौक,छपरा कचहरी स्टेशन,साढ़ा ढ़ाला सहित अन्य जगहों के पर लगभग
450 जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया गया।प्रतिदिन रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा मिलकर भोजन बनाया जाता है और वितरण किया जाता है।
SARAN- कोरोना कोविन्ड-19 महामारी के प्रकोप से लोग भयभीत हो गए हैं। एक तरफ कोरोना से परेशान है तो दूसरी तरफ पूरे देश भर में लॉकडाउन-4 लागू होने से लोगों को मुसीबत सता रही है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी संकट छाया है तो दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी भुखमरी के कगार पर हैं। दो माह से हुए लॉकडाउन में लाखों मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही पलायन करने को विवश है। जहां रास्तों में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पैरों में चप्पल भी नहीं है और कड़ी धूप में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर घर पहुंचना मजदूरों में मजबूरी है।
चाहे जो हो लेकिन घर पहुंच जाएंगे तो हम सुरक्षित हो जाएंगे। इसी लालसा के साथ लोग पैदल तो निकल जा रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से न ही दुकानें खुल रही हैं कि वे कुछ खरीद कर खा सके। केवल पानी-बिस्किट के सहारे बच्चों व परिवार के साथ पैदल ही निकल जा रहे हैं। यह मंजर देख
स्थानीय लोगों को कलेजा कांप जा रहा है। ये लोग लम्बी दूरी की यात्रा तय कर कहां से कहां पहुंच जा रहे हैं।
आपसभी को बताते चलें कि यह सेवा विगत दो वर्ष से छपरा में की जा रही है जिसमें लाचार,बेबस,जरूरतमन्दों के साथ साथ सड़को पर जीवन यापन करने वाले लोग,रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले जरूरतमंद सभी शामिल है।भोजन वितरण में मुख्य रूप से रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर उपाध्याय,अभय कुमार ,राकेश रंजन,संजीव चौधरी,सत्येंद्र कुमार,बिपीन बिहारी,किशु कुमार,अशोक कुमार किशन कुमार,निखिल कुमार,राजेश कुमार,सूरज कुमार,राहुल कुमार,मणिदीप,डाबर जी सहित सभी सेवादार उपस्थित थे।
www.aaptak.net
Post a Comment