AAP TAK NEWS : बिहार सरकार देगी आने वाले को 500 रुपये अलग से किराया सरकार देगी !
गुडडू चंद्रवंशी प्रदेश सचिव (जदयू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सह अखिल भारतबर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला अधयक्ष सारण ने जानकारी एस के आर्यन ( सह मुख्य संवाददाता आप तक न्यूज ) देते हुए उन्होंने ने बताया कि
विहार सहित पुरे भारत के लोगों से यह अपील करता हूँ बिना वजह घर से बाहर निकले न ,निकले तो गमछा या मास्क लगा के निकले सोसल डिसटेंस बनाये रखे समय समय पर हाथ धोते रहे माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आपके सहयोग से ही हमे इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी कोरोना से भयभीत न हो सजग रहे सचेत रहें तभी हम सब सुरक्षित रहेगे धैर्य रखें और प्रसाशन एवं डॉक्टर का सहयोग करें हम लड़ेंगे और जीतेंगे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने यह निर्णय लिया है कि बिहार आने वाले मजदूरों, छात्र, एवं पर्यटको को रेल का किराया नही देना होगा किराया बिहार सरकार देगी आने वाले को 500 रुपये अलग से किराया सरकार देगी मुख्यमंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है और पुरे बिहार में इससे खुशी की लहर है बढता हुआ बिहार फिर से नीतीश कुमार!
www.aaptak.net
विहार सहित पुरे भारत के लोगों से यह अपील करता हूँ बिना वजह घर से बाहर निकले न ,निकले तो गमछा या मास्क लगा के निकले सोसल डिसटेंस बनाये रखे समय समय पर हाथ धोते रहे माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आपके सहयोग से ही हमे इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी कोरोना से भयभीत न हो सजग रहे सचेत रहें तभी हम सब सुरक्षित रहेगे धैर्य रखें और प्रसाशन एवं डॉक्टर का सहयोग करें हम लड़ेंगे और जीतेंगे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने यह निर्णय लिया है कि बिहार आने वाले मजदूरों, छात्र, एवं पर्यटको को रेल का किराया नही देना होगा किराया बिहार सरकार देगी आने वाले को 500 रुपये अलग से किराया सरकार देगी मुख्यमंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है और पुरे बिहार में इससे खुशी की लहर है बढता हुआ बिहार फिर से नीतीश कुमार!
www.aaptak.net
Post a Comment