AAP TAK NEWS : बिहार में कोरोना का आंकड़ा 550 के पार... ##
शुक्रवार यानि 08 मई 2020 को कोरोना के बिहार में दाखिल हुए 48 दिन हो गए हैं। वायरस ने बिहार के 33वें जिले में भी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
इधर इन 47 दिन में बिहार का हाल ये है कि अब तक 38 में से 33 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।राज्य में 556 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
जिसका आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है। 5 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है। हालांकि 246 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
## हाइलाइट्स
- बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 556
- बिहार के 38 में से 33 जिले कोरोना की चपेट में
- कोरोना से प्रदेश में अब तक 5 लोगों की मौत
- रेड जोन में पटना समेत 5 जिले
www.aaptak.net
Post a Comment