AAP TAK NEWS :: चंद्रवंशी समाज 700 प्रवासी मजदूरों के लिए आज लगातार 14 दिनों से भोजन पानी बिस्किट और साबुन की व्यवस्था की ##
आज लगातार 14 दिनों से चंद्रवंशी क्षत्रिय छपरा जिला सभा के द्वारा भोजन पानी बिस्कुट साबुन प्रवासी मजदूर भाईयों एवं गरीब लाचार बेसहारा लोगों के बीच बितरण करते हुए इस नेक कार्य को देख कर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर राम बली सिह चंद्रवंशी चंद्रवंशी समाज के संजय चंद्रवंशी प्रदेश सचिव जदयू, हरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, युवा नेता सुडडू चंद्रवंशी, युवा नेता आशिष चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी मदन प्रसाद चंद्रवंशी, रणजीत प्रसाद चंद्रवंशी, अमरजीत चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी, राहुल कुमार इतयादी लोगों से बिडियो कालिंग बात करते हुए और इस आपदा कि घड़ी में नेक कार्य करने के लिए बधाई देते हुए 🙏
www.aaptak.net
Post a Comment