AAP TAK NEWS :700 प्रवासी मजदूरों के लिए लियो क्लब छपरा सारण ने बाँटा पानी और भोजन ##
छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल कि स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कोरोना महामारी में लगातार पैदल,साइकिल और बसो से जाने वाले लोगो के लिए कोराना महामारी के बीच बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के बीच 700 पैकेट भोजन एवं शुद्ध पानी के बोतल का वितरण किया गया ।
भोजन और पानी पा कर मजदूरों के चेहरे खिल उठें और साथ ही उनहोंने लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम के चेयर पर्सन लियो हर्ष राज् और उनके मित्र कार्यक्रम की सफलता से अति प्रसन्न थे
इस पावन मौके लिओ क्लब के चेयर पर्सन लायन डॉक्टर नवीन द्विवेदी ,अध्यक्ष लियो अमरनाथ उपाध्यक्ष लिए धनजय सचिव आलोक गुप्ता संयुक्त सचिव डॉ चंदन नारायण पांडे सूरज जी अभिजीत सिंह अनुरंजन कुमार हर्ष राज अमन सोनी कन्हैया कुमार विकाश राठौर अमरीश कुमार गोलू सोनी राहुल सोनी आदी सद्स्यगण मौजुद थें ।
उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो प्रकाश कुमार ने दी ।
www.aaptak
Post a Comment