AAP TAK NEWS : देशभर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 90 हजार के पार, बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4987 नए मामले आए @
- देशभर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 90 हजार के पार, बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4987 नए मामले आए#

Coronavirus Cases: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन-3 (Lockdown3.0) का आज अंतिम दिन है. सोमवार से देश में ज्यादा रियायतों के साथ Lockdown 4.0 लागू होगा. इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
## महाराष्ट्र में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 30000 के पार
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 30000 के पार हो गए हैं. अब यहां संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
## कोविड-19 के 80 फीसदी मामले 30 निगम क्षेत्रों से
कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के लगातार बढ़ने के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों और उन 30 निगम क्षेत्रों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. जिनका योगदान देश के कुल कोविड-19 मामलों में करीब 80 प्रतिशत है. इस दौरान पुराने शहर के इलाकों, शहरी झुग्गियों, प्रवासी कामगारों के शिविरों और घनी आबादी वाले इलाकों में निगरानी पर जोर दिया गया.
www.aaptak.net
Post a Comment