AAP TAK NEWS : लियो क्लब (LEO CLUB) ने बांटी ईद की खुशियां जरूरतमंदों के बीच ##
छपरा।
जहाँ सभी लोग ईद का त्योहार मनाने की तैयारी में व्यस्त थे वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने सदस्यों के सहयोग से पाँच जरूरतमंद परिवारों के बीच ईद की खुशियाँ बाँटी, जिनमें प्रति परिवार एक बोरा आटा, एक बोरा चावल, सेवई, तेल, रिफाइन, नमक, मसाला, चीनी एवं बच्चों के लिये चौकलेट दी गई, जिससे कि ये जरूरतमंद परिवार भी खुशिपुर्वक अपनों के साथ ईद का त्योहार मना सकें। मुख्य रूप से मौके पर मौजुद इस कार्यकर्म के चेयरपर्सन लिओ अनुरंजन जी ने कहा कि प्रतिवर्ष लियो क्लब के द्वारा ऐसे कुछ परिवारों की सहायता की जाती है।
उन्होने यह भी कहा कि हमारा एक यह छोटा सा प्रयास है कि हम किसी की खुशियों की वजह बन सकें, इस तरह के सहयोग करने के बाद एक संदेश भी जाता है कि आखिर हम इंसान ही इंसान के काम आते है। लिओ क्लब के चेयरपर्सन लायन डॉक्टर एनके द्विवेदी के कहा अभी लॉक डॉउन में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लियो क्लब छपरा सारण भोजन और पानी की व्यवस्था भी कर रही है लिओ क्लब के सभी सदस्यो ने उन सभी परिवारों को ईद की बधाईयाँ भी दी । इस पावन मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव, आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ चंदन, साकेत श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह,नारायण पांडे अनुरंजन कुमार,धर्मजीत रंजन,प्रकाश कुमारआर्य, मनीष कुमार, लायन चुलबुल सिंह आदि सदस्य मौजूद थे।
www.aaptak.net
Post a Comment