AAP TAK NEWS :SARAN 1000 प्रवासी मजदूरों को चंद्रवंशी समाज ने भोजन कराया।
छपरा। आज दिनांक 18/05/2020
कोविन्ड-19 महामारी के प्रकोप से लोग भयभीत हो गए हैं। एक तरफ कोरोना से परेशान है तो दूसरी तरफ पूरे देश भर में लॉकडाउन-4 लागू होने से लोगों को मुसीबत सता रही है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी संकट छाया है तो दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी भुखमरी के कगार पर हैं। दो माह से हुए लॉकडाउन में लाखों मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही पलायन करने को विवश है। जहां रास्तों में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पैरों में चप्पल भी नहीं है और कड़ी धूप में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर घर पहुंचना मजदूरों में मजबूरी है। चाहे जो हो लेकिन घर पहुंच जाएंगे तो हम सुरक्षित हो जाएंगे। इसी लालसा के साथ लोग पैदल तो निकल जा रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से न ही दुकानें खुल रही हैं कि वे कुछ खरीद कर खा सके। केवल पानी-बिस्किट के सहारे बच्चों व परिवार के साथ पैदल ही निकल जा रहे हैं। यह मंजर देख स्थानीय लोगों को कलेजा कांप जा रहा है। ये लोग लम्बी दूरी की यात्रा तय कर कहां से कहां पहुंच जा रहे हैं। इसी को देखते हुए लॉकडाउन टूटने तक पड़ोसी राज्य व जिले से आने वाले हर प्रवासियों को भूखे-प्यासे को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। फूड पैकेट का वितरण बरहमपुर पुल N.H19 छपरा में किया गया !!
यह निःशुल्क सेवा समाजसेवी
सुडडु चंद्रवंशी संजय चंद्रवंशी गुड्डू चंद्रवंशी मुन्ना चंद्रवंशी आशीष चंद्रवंशी अमरजीत चंद्रवंशी मुरारी प्रसाद सुरेश प्रसाद सियाराम सिह सहित दर्जनों सभा के सदस्यों ने भाग लिया!!
www.aaptak.net
कोविन्ड-19 महामारी के प्रकोप से लोग भयभीत हो गए हैं। एक तरफ कोरोना से परेशान है तो दूसरी तरफ पूरे देश भर में लॉकडाउन-4 लागू होने से लोगों को मुसीबत सता रही है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी संकट छाया है तो दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी भुखमरी के कगार पर हैं। दो माह से हुए लॉकडाउन में लाखों मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही पलायन करने को विवश है। जहां रास्तों में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पैरों में चप्पल भी नहीं है और कड़ी धूप में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर घर पहुंचना मजदूरों में मजबूरी है। चाहे जो हो लेकिन घर पहुंच जाएंगे तो हम सुरक्षित हो जाएंगे। इसी लालसा के साथ लोग पैदल तो निकल जा रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से न ही दुकानें खुल रही हैं कि वे कुछ खरीद कर खा सके। केवल पानी-बिस्किट के सहारे बच्चों व परिवार के साथ पैदल ही निकल जा रहे हैं। यह मंजर देख स्थानीय लोगों को कलेजा कांप जा रहा है। ये लोग लम्बी दूरी की यात्रा तय कर कहां से कहां पहुंच जा रहे हैं। इसी को देखते हुए लॉकडाउन टूटने तक पड़ोसी राज्य व जिले से आने वाले हर प्रवासियों को भूखे-प्यासे को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। फूड पैकेट का वितरण बरहमपुर पुल N.H19 छपरा में किया गया !!
यह निःशुल्क सेवा समाजसेवी
सुडडु चंद्रवंशी संजय चंद्रवंशी गुड्डू चंद्रवंशी मुन्ना चंद्रवंशी आशीष चंद्रवंशी अमरजीत चंद्रवंशी मुरारी प्रसाद सुरेश प्रसाद सियाराम सिह सहित दर्जनों सभा के सदस्यों ने भाग लिया!!

www.aaptak.net
Post a Comment