AAP TAK NEWS : काजल राघवानी का गर्दा उड़ा देने वाला डाँस, खेसारी लाल यादव के साथ #

भोजपुरी फ़िल्म जगत की कुछ ऐसी जोड़ियाँ हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार इतना मिलता है कि उनके ज़्यादातर फ़िल्में या स्टेज शो साथ में हीं आते हैं । जैसे निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी, पवन सिंह – अक्षरा सिंह की जोड़ी हो या खेसारी लाल – काजल राघवानी की जोड़ी हो, दर्शक इन्हें ज़्यादातर साथ में देखना हीं पसंद करते हैं । इन जोड़ियों का आलम यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने एक साथ ३० से भी ज़्यादा फ़िल्में की हैं और ऐसा हीं कुछ हाल बाक़ी दो जोड़ियों का है।
www.aaptak.net
Post a Comment