AAP TAK NEWS : ब्रेकिंग न्यूज़ :- _बिहार मे अब खुल सकती हैं। कुछ दुकानें और फिरसे बढ सकती हैं। बाजार कि रौनकें।
![]() |
www.aaptak.net |
बिहार मे अब कल से खुल सकती हैं।कुछ दुकानें और फिरसे बढ सकती हैं। ऐसी सुचना मिल रही है। नीतीश सरकार ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक अब इलेक्ट्रिकल गुड्स के साथ-साथ पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर की बिक्री और मरम्मत करने वाले अपनी दुकान खोल सकेंगे. इसके साथ ही मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस और बैटरी की बिक्री और मरम्मत करने वालों की दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा ऑटोमोबाइल्स, टायर और ट्यूब के साथ-साथ लुब्रिकेंट और मोटर मरम्मत की दुकानें भी चलेंगी. सरकार ने निर्माण सामग्री के लिए भंडारण एवं बिक्री से संबंधित दुकानें जैसे सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी, सीमेंट, ब्लॉक इंच, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट आदि की दुकानें खोलने का आदेश दिया है
www.aaptak.net
very good news
ReplyDelete