AAP TAK NEWS : डॉ विशाल सिंह राठौर सारण ज़िला युवा जदयू सभी को मास्क, साबून और सेनेटाइजर बाटा ##
कोविड19 से बचाव के लिये सारण ज़िला युवा जदयू ने बाटा मास्क, सेनेटाइजर और साबुन ##
आज दिनाँक 1 जून को सारण ज़िला युवा जदयू के तरफ से सुबह 4 बजे से 6 बजे तक। जोगनिया कोठी पर100 सौ अखबार विक्रेताओ को इस वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुये इससे बचाव के लिये सभी को मास्क, साबून और सेनेटाइजर बाटा गया।इस कार्य से सभी हॉकर्स ने ख़ुशी जाहिर की।मास्क ,साबुन,सेनेटाइजर का वितरण करते हुए ज़िलाध्यक्ष युवा जदयू सारण डॉ विशाल सिंह राठौर ने सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए इन सामानों का वितरण किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन कुमार श्रीवास्तव महासचिव युवा जदयू सारण,प्रभाष शंकर महासचिव युवा जदयू और डॉ विजय सिंह आदर्श उपस्तिथ थे।
www.aaptak.net
Post a Comment