AAP TAK NEWS : चंद्रवंशी समाज के रामबली सिंह चंद्रवंशी एमएलए बने#
विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं पार्टी ने एक सीट अगड़ी जाति के उम्मीदवार को दिया गया है राजद ने बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह शिवहर जिला के मूल निवासी व मुंबई के कारोबारी फारुख शेख और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामबली सिंह चंद्रवंशी को उम्मीदवार तय किया है तीनों पहली बार उम्मीदवार बनाए गए हैं पार्टी अधिकारिक तौर पर मंगलवार को इनके नामों की घोषणा करेगी माना जा रहा है कि 24 जून को राजद उम्मीदवारों का नामांकन होगा 80 विधायकों वाली विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद अपने संख्या बल के आधार पर तीन उम्मीदवारों को चुनाव जीता सकता है पार्टी के अंदर अब तक लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नाम के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन तमाम कयासों के इधर पार्टी मैं साधारण कार्यकर्ता रामबली चंद्रवंशी को ऊपरी संसद में भेजने का फैसला लिया है श्री चंद्रवंशी अरवल जिला के निवासी हैं और उनके पिता जेपी आंदोलनकारी भी रहे हैं
www.aaptak.net
Post a Comment