AAP TAK NEWS :PATNA झुमका बेचकर दी पति की सुपारी, फोन पर चीख सुनकर प्रेमी से बोली- बधाई हो ##www.aaptak.net
RAJDHNI राजधानी पटना में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपनी पति की सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। इतना ही नहीं, पत्नी ने फोन पर उसकी आखिरी चीखें सुनने के बाद प्रेमी को बधाई भी दी। हालांकि, हत्या के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी पत्नी को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शोभा देवी के गोलू नामक एक शख्स से अवैध संबंध थे। शोभा इलाज के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर जाती थी जहां उसके रिश्ते और प्रगाढ़ हो गए। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।
दोनों अब शादी करना चाहते थे लेकिन बीच में शोभा का पति उनके लिए रास्ते का कांटा बन रहा था।आखिरकार शोभा ने पति के कत्ल की साजिश बनाई और हत्यारों को उसकी सुपारी दे दी।
शोभा देवी ने सुपारी के लिए अपने कान के झुमके तक बेच डाले। इसके बाद फोन पर उसने अपने पति की गोली लगने के बाद आखिरी चीख सुनकर अपने प्रेमी को बधाई भी दी। पुलिस को शोभा पर उस समय शक हुआ जब पुलिस जांच के लिए घर पहुंची तो शोभा बैंक गई थी। ऐसे में समय में बैंक जाने से पुलिस का माथा थनक गया। पूछताछ हुई तो मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने शोभा को गिरफ्तार कर लिया है।
www.aaptak.net
Post a Comment