AAP TAK NEWS : पटना में कोरोना का कहर, मिले 554 नए मरीज, जानें बिहार का क्या है हाल##
पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को प्रदेश की राजधानी पटना में 554 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन के बावजूद हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं.
पटना में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. वहीं राज्य में 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं. हर दिन शहर में कोरोना का ग्राफ ऊपर नीचे तो जरूर हो रहा है लेकिन अभी कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है.
बिहार के अन्य जिलों में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अररिया में 123, बेगूसराय में 225, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, पूर्वी चंपारण में 208, गया में 172,कटिहार में 164, मधुबनी में 143, मुंगेर में 83, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन जिलों के अलावा अरवल में 34, औरंगाबाद में 64, बाँका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44 में कोविड मरीज मिले हैं.
वहीं किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सीवान में 94, सुपौल में 76 नए संक्रमितों की पहचान की गई है.
www.aaptak.net
Post a Comment