AAP TAK NEWS : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छपरा जंक्शन पर ‘स्वच्छ प्रसाधन’ दिवस मनाया गया 16 सितंबर से ही शुरू है यह पखवारा#
$ 30 सितंबर को कार्यक्रम का होगा समापन
ऑडियो-विडियों व पंप्लेट्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया, संकल्प भी दिलाया गया
छपरा/संजय भारद्वाज
रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन पर इस पखवाड़े के "स्वच्छ प्रसाधन" दिवस के रूप में मनाया गया। यहां स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, सीडीओ हरिशंकर कुमार, सीएचआई महेश कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ प्रसाधन दिवस मनाया गया। जंक्शन के हर कोने की सफाई की गई। स्टेशन परिसर में स्थित पब्लिक टॉयलेट्स , पे एण्ड यूज , स्टेशन के सराउन्डिंग एरिया में शौचालयों व मूत्रालय एवं उपलब्ध प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई , ड्रेनेज सिस्टम तथा जरूरी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया ।
उधर वाराणसी मंडल मुख्यालय में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा नमित अधिकारियों ने वाराणसी मंडल के पडरौना,थावे, मंडुवाडीह, वाराणसी सिटी,गाजीपुर सिटी, बलिया, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, सीवान, छपरा कचहरी भटनी व सलेमपुर स्टेशनों में भी यह अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी सिटी, मंडुवाडीह, सारनाथ, गाजीपुर सिटी,बेल्थरा रोड, बलिया, भटनी, पडरौना,आजमगढ़, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, यात्री आवासों समेत, कार्यालयों, प्रशिक्षण केंद्रों एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में पानी की निर्बाध सप्लाई एवं जल निकासी के नालों एवं नालियों की सफाई की गई और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया गया । स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में कोरोना काल में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता के प्रति स्वउत्प्रेरित होने एवं जागरूक रहने हेतु प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ऑडियो व वीडियो संदेशों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया।
www.aaptak.net
https://g.page/modernhomeway
Post a Comment