AAP TAK NEWS :विश्व रेबीज दिवस पर पशुपालन कार्यालय ने 326 श्वानों को दिया टीका आवारा कुत्तों को भी दिया जाएगा टीका #
$ विश्व रेबीज दिवस जिला पशुपालन कार्यालय ने एक जागरूकता अभियान चलाया।
छपरा।संजय भारद्वाज
जिला पशुपालन पदाधिकारी डा0 हरेन्द्र राय के अनुसार रेबीज बहुत ही खतरनाकबिमारी है। इसलिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। डा.हरेन्द्र राय ने बताया कि इस अवसर पर जिला में कई जगह कार्यक्रमआयोजित किया गया जहाँ कुल 326 श्वानों को टीकाकृत किया गया।
उन्होने कहा कि इस अवसर पर मोबाइल एम्बुलेंस भी चलायी गयी।इसके माध्यम से भी 06 श्वानों को टीका दिया गया। उन्होने कहा कि कार्यालय के द्वारा स्ट्रीट डॉग का भी टीकाकरण किया
जाएगा।
www.aaptak.net
Post a Comment