AAP TAK NEWS :डीआरएम ने दोहरीकरण कार्य का लिया जायजा दिए कई दिशा निर्देश aaptak.net
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह – प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर परिचालनिक सुगमता के लिए चल रहे दोहरीकरण कार्यों की प्रगति एवं कार्यो की गुणवत्ता समेत संरक्षा मानदण्डो की समीक्षा हेतु मंडुवाडीह – झूंसी रेल खण्ड का रियर विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया । इसके साथ ही माधोसिंह-झूंसी के मध्य ज्ञानपुर रोड एवं झूंसी स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(विद्युत कर्षण)श्री पंकज केशरवानी ,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशुतोष पाण्डेय एवं रेल विकास निगम लिमिटेड चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विकास चन्द्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार अपने स्पेशल यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए नई लाइन से झूंसी पहुँचे । इस दौरान उन्होंने रेल पथ जड़ाई , बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स ,क्रासओवर लाइन,ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल,सूचना/चेतावनी बोर्ड ,स्टेशन सेक्शन ,ब्लाक सेक्शन,पर्याप्त दूरी के मानकों का निरिक्षण किया ।
इसके बाद वे ज्ञानपुर रोड एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया यार्ड प्लान देखा और दोहरीकरण के निमित्त इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के नक्शे का अवलोकन किया एवं सम्बंधित को दिशानिर्देश दिए ।
इस दौरान उन्होंने अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग करते हुए माधोसिंह -झूंसी रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक ,ओवर हेड केबिल 800 के वी हाई टेंशन एच टी क्रासिंग और ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई के संबंध में संबंधित को दिशानिर्देश दिया । उन्होंने माधोसिंह से झूंसी तक चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया जिसके पश्चात शीघ्र ही इस खण्ड का संरक्षा निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त से करा कर इसपर परिचालन प्रारंभ किया जा सके । मंडल रेल प्रबंधक ने रियर विन्डो निरीक्षण कर मंडुवाडीह -झूंसी के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज,कर्वेचर ,पुल एवं पुलिया , पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन,विद्युत् पोल, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्ड,हाई वोल्टेज चेतावनी बोर्ड, सड़क अंडरपास एवं रेलवे क्रासिंग आदि का निरिक्षण किया गया है
www.aaptak.net
https://g.page/modernhomeway
Post a Comment