AAP TAK NEWS :पानी पुरी (गोलगप्पे)का स्मार्ट ठेला, सेंसरयुक्त सिस्टम से मिलता है चटपटा पानी##
कोरोना संक्रमण ने भले ही हजार दिक्कतें खड़ी की हैं, लेकिन कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। रायपुर के एक गुपचुप (गोलगप्पा) वाले ने अपने ठेले को हाइटेक बना दिया है। गुपचुप में मसालेदार पानी सेंसरयुक्त सिस्टम से भरा जाता है, ताकि पानी में हाथ न डालना पड़े और पानी भी बर्बाद न हो। यह सिस्टम ठेला चलाने वाले एमए की पढ़ाई कर रहे युवा ने खुद बनाया है। जूठे दोनों को रखने के लिए भी सेंसरयुक्त डस्टबिन है, जो कचरा डालने पर धन्यवाद कहता है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों को मिथलेश की यह युक्ति भा रही है। यही वजह है कि इस हाइटेक ठेले पर अन्य ठेलों की तुलना में ज्यादा भीड़ लग रही है।
कोरोना के कारण बाहर खाने से बच रहे लोगों को देखते हुए राजधानी रायपुर के सड्डू निवासी छात्र मिथलेश साहू ने अपने ठेले में सेंसरयुक्त मशीन लगाई है। इसके नीचे गुपचुप को लाते ही मसालेदार पानी गिरने लगता है। कोरोना काल में गुपचुप प्रेमियों को यह मशीन काफी सुरक्षित लग रही है। सादे पानी की टंकी में भी सेंसर लगाया गया है। इससे लोगों को टंकी को छूने या नल को हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
www.aaptak.net
Post a Comment