Aaptak.net:बिहार छपरा में आर्केस्ट्रा के दौरान चाकूबाजी की घटना में किशोर जख्मी
छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चंदीला गांव में मंगलवार की रात में चाकूबाजी की घटना हुई घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल किशोर का इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया!
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि चंदीला गांव के बुद्धू राय की पोती की शादी थी, मैं बारातियों के द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था!
उसी गांव के मध्य विद्यालय में चल रहे आर्केस्ट्रा नाच के दौरान ही स्कूल के पास कुछ युवकों के बीच आपस में झगड़ा हो गई और इसी दौरान संडीला गांव निवासी अवधेश राय के 12 वर्षीय पुत्र की बादल कुमार को पेट में चाकू घोंप कर के गंभीर रूप से घायल कर दिया गया!घायल व्यक्तियों का इलाज उसी गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा कर के और किया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया!
$ aaptak.net
○ https://g.page/modern-home-way
Post a Comment