Aaptak.net:मुजफ्फरपुर तिव्रगति से चल रहा लोहरना पुल निर्माण कार्य,दो माह में पूर्ण हो जाएगा सबहा-मरीचा मार्ग में लोहरना पुल
मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड के सबहा-मरीचा मार्ग स्थित लोहरना पुल निर्माण कार्य का विधायक अशोक चौधरी ने निरीक्षण किया। चार वर्षो से पुल का निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, इस पुल पर दुर्घटनाओं में अबतक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। पुल निर्माण एक करोड़ नब्बे लाख की प्राक्कलित राशि से होना है।यह निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और दो माह के अंदर पूर्ण हो जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय अभियंता नीरज कुमार ने कहा कि पानी निकालने का कार्य शुरू है इसे हटवाते ही निर्माण कार्य तेजी से प्रारभ हो जाएगा। दो माह के अंदर इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
पुल बन जाने से ढ़ोली सकरा होते हुए पटना जाना सुलभ होगा,भटंडी,बाजी दोनमा,सबहा,सकरा,मुरौल,सुजावलपुर,रामनगर,
झिटकहियां,के लगभग 4 लाख लोगों के आवागमन की परेशानी दूर होगी।
मौके पर रामकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, जदयू प्रंखड अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा, बज्रेश सिंह, अशोक झा, शंभूशरण मिश्रा आदि उपस्थित थे
@@ aaptak.net
○ https://g.page/modern-home-way
Post a Comment