Aaptak.net:GAYA-गया में एक किसान को गोली मारकर किया,जख्मी नामजद प्राथमिकी दर्ज
GAYAगया जिले के महाकाल थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात एक किसान को गोली मारकर के जख्मी कर दिया गया जख्मी किसान महाकाल थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी अंबिका बिंद बताया गया है !
जख्मी किसान को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है, जख्मी ने पुलिस के समक्ष दिए फर्द बयान में बताया कि वह अपने बेटा सुनील बिंद और राहुल बिंद के साथ रात में गेहूं का पटवन कर रहे थे तभी रामनंदन बिंद अपने बेटा सरवन बिंद के साथ आया और खेत में पटवन करने से रोकने लगा विरोध करने के बाद रामानंद बींद ने पिस्टल निकाल करके गोली मार दिया !जिससे उसके बाएं हाथ में गोली लगी है वह जख्मी के पुत्र सुनील बिंद ने कहा कि 2 बीघा जमीन मेरा है जिस पर रामनंदन बींद अपना हक जमा कर कब्जा जबरदस्ती करना चाहता है जिसको लेकर के गोली मारी गई है इस मामले में थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है
@@ aaptak.net
○ https://g.page/modern-home-way
Post a Comment