Aaptak.net:सारण-डोरीगंज में एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या
# पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा
सारण छपरा जिले के डोरीगंज थाना के अंतर्गत गांव दफ्तर पुर के समीप सड़क से सटे किनारे एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है उसका लाश सड़क किनारे पर देखकर ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डोरीगंज थाना अध्यक्ष ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया!
जिसके बाद 100 की शिनाख्त डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तर पुर गांव निवासी सुजीत कुमार राय के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में की गई है इस मामले में डोरीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है पुलिस इसकी पूरी छानबीन में जुटी हुई है इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
# https://g.co/kgs/8rj8xB
# @@ aaptak.net
○ https://g.page/modern-home-way
Post a Comment