सारण छपरा में वाहन जांच के दौरान ओवरलोडेड बालू से लगे 8 ट्रकों से वसूला गया ₹6 लाख 39000 हजार का जुर्माना
संवाददाता संजय भारद्वाज
छपरा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का परिचालन बदसूरत जारी है जिस पर कार्रवाई को लेकर जिला परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडेड वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया.जांच अभियान के दौरान बालू लदे 8 ओवरलोड ट्रकों की को जप्त कर उनसे 6 लाख 39हजार का जुर्माना वसूला गया इसकी जानकारी जिला मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उनके द्वारा टीम बनाकर मुफस्सिल थाना के समीप फोरलेन पर छापेमारी की कई ट्रक को को जप्त भी किया गया जिसके बाद सभी ओवरलोड ट्रकों को जप्त कर सड़क किनारे लगा दिया गया और उनके ऊपर जुर्माना राशि लगाई गई और इस दौरान जिला मोटरयान संतोष कुमार ने बताया कि उनके द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान आठ ओवरलोडेड ट्रक भी जप्त किया गया है जिन से कुल रुपया 6 लाख39 हजार का जुर्माना वसूला गया
●http://news.aaptak.net
○https://g.page/modern-home-way
# https://g.co/kgs/8rj8xB
आज भी ओवर लोडेड बालु लदे ट्रकों का परिचालन होरा है Dighwara BHELDI SH 104 RD जिला छपरा सारण बिहार
ReplyDelete